गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

खेतेश्वर मन्दिर बीकानेर

सूचना....... आप सभी सादर आमंत्रित हैं!.
आप को यह सूचित करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है मरुनगरी बीकानेर शहर की पुण्य धरा पर स्थित श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज के मंदिर का दशम प्रतिष्ठा समारोह दिवस पर दशम विशाल शोभा यात्रा गुरु महाराज के परम शिष्य पिठाधेश्वर श्री ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठ एव गादीपति ब्रह्मधाम आसोतरा श्री तुलछाराम जी महाराज की उपस्थिति में बड़े ही हर्षौल्लाश से निकली जाएगी अत आप सभी महानुभावो से निवदेन हे की इस मांगलिक एव धार्मिक अवसर पर सभी समाज बन्धु सपरिवार एव स्वजनों सहित पधार कर शोभायात्रा को सफल बनाये !

शोभा यात्रा राजपुरोहित अतिथि ग्रह ,इंद्रा कॉलोनी बीकानेर से 11:15 AM पर रवाना होकर खेतेश्वर मंदिर खेतेश्वर नगर गंगाशहर तक जाएगी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें